नैनीताल। कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर नैनीताल में एक जनसंपर्क रैली निकाली। इस रैली से पहले पार्टी ने गोवर्धन हॉल में एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें पूर्व विधायक संजीव आर्या और पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी सरस्वती खेतवाल ने शिरकत की।
संजीव आर्या ने कहा कि सरस्वती खेतवाल हमेशा जनता की मदद को तत्पर रहती हैं और नैनीताल की जनसमस्याओं और जनांदोलनों में उनकी सहभागिता रहती है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि शहर की जनता पालिकाध्यक्ष के पद पर एक सक्षम व्यक्तित्व को चुनेगी।
सरस्वती खेतवाल ने कहा कि वह सफाई, बेरोजगारी, पार्किंग तथा पालिका से जुड़े अन्य सभी मुद्दों पर कार्य करेंगी और पार्टी के सहयोग से वह जनता के सभी मुद्दों और परेशानियों का समाधान करने को प्रयासरत रहेंगी। उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें अपना प्यार देगी और उन पर भरोसा जताएगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, मुन्नी तिवारी, अनुपम कबडवाल, त्रिभुवन फर्त्याल, किशन नेगी, कुंदन बिष्ट, ललित चनियाल, बंटू आर्य, पवन जाटव, खष्टि बिष्ट, भावना भट्ट, रमेश पांडे, दीपक कुमार, मोहन कांडपाल, रईस अहमद, नसीर खान, सौय्यद मून, सतीश नैनवाल, प्रेम शर्मा, कमलेश तिवारी, वीरेंद्र बिष्ट, कैलाश अधिकारी, राजीव लोचन साह, हिमांशु पांडे, गोपाल बिष्ट, राजन व्यास आदि उपस्थित थे।
