नैनीताल। नैनीताल में शुक्रवार को सांसद अजय भट्ट और विधायक सरिता आर्य ने नगर पालिका नैनीताल चुनाव के लिए शुक्रवार को चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर भाजपा की जीत के लिए काम करने का आह्वान किया। कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव में भाजपा की जीत के लिए कार्य करें। भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी की जीत लिए हर कार्यकर्ता घर घर जाकर संपर्क करें।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट, गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, अरविन्द पड़ियार, मोहित आर्य, मनोज जोशी, हरीश राणा, ज्योति, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, विशाल वर्मा, अरुण कुमार, निखिल बिष्ट, रीना मेहरा, गजाला कमाल, विश्वकेतु, भानु पंत, हेम आर्य, किशन पांडे, मण्डल प्रभारी दिनेश खुल्बे, चुनाव प्रबंधक कमल नयन जोशी, डॉ. पल्लवी, विक्रम रावत, मोहन नेगी, दया किशन पोखरिया समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
नैनीताल में निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन।
