19 से 21 जनवरी तक होगा मां पाषाण देवी वार्षिकोत्सव

मां पाषाण देवी मंदिर में होगी बाबा नींबकरौली महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा।

नैनीताल। नैनीताल के ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर में विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी 19 जनवरी से 21 जनवरी तक मां पाषाण देवी के 19 वें वार्षिक महोत्सव 2025 का आयोजन किया जायेगा।
इसके साथ ही इस वर्ष मां पाषाण देवी मंदिर में बाबा नीम करोली महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।
मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि इस वर्ष मां पाषाण देवी का 19 वा स्थापना दिवस 19 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा जिसमें विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराए जाएंगे और भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर मंदिर परिसर में बाबा नींब करौरी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी जिसमें मालपुआ का भोग लगाया जाएगा। जिसके लिए तैयारिया शुरू कर दी गई हैं। बताया कि मंदिर में स्थित हनुमान मूर्ति के बगल में महाराज जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। बताया कि बाबाजी की ढाई फुट ऊंची मूर्ति राजस्थान से मंगाई जा रही है जो कि जल्द ही यहां पहुंच जाएगी। और प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी श्रद्धालु उनके दर्शन कर सकेंगे।
बताया कि 19 जनवरी 2025 रविवार को गणेश पूजन, शिव पूजन, रुद्राभिषेक, बाबा जी की मूर्ति का जलाधिवास, अन्नाधीवास, सुंदरकांड और मां पाषाण देवी की पंच आरती की जाएगी।
20 जनवरी सोमवार को गणेश पूजन, पंचांगी कर्म, रामचंद्र परिवार पूजन के बाद अखंड रामायण प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद बाबा जी की मूर्ति का फलाधिवास, वस्त्राधिवास, मां पाषाण देवी की पांच आरती और भजन कीर्तन किए जाएंगे।
21 जनवरी को अखंड रामायण की समाप्ति के बाद बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, हवन, कन्या पूजन और समष्टि भंडारा किया जाएगा।

One thought on “19 से 21 जनवरी तक होगा मां पाषाण देवी वार्षिकोत्सव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *