श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव में रंगारंग होली जलूस निकाला गया, जिसमें होलियारों ने अबीर गुलाल उड़ाकर सबको शुभकामनाएं दीं। उन्होंने प्रार्थना की कि सभी जीवधारी सुखी और स्वस्थ रहें।
जलूस में होलियारों ने विभिन्न रंग उड़ाकर खड़ी होली के गीतों पर नृत्य किया और लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, हीरा रावत, बिमल चौधरी, पारस जोशी, केदार सिंह राठौर, मिथिलेश पांडे, वीरेंद्र, चंदन जोशी, गिरीश भट्ट, और मुकेश जोशी ने खड़ी होली का रंग जमाया।
इस दौरान दो कुंतल रंग उड़ाया गया। जलूस में बड़ी संख्या में बाल कलाकार, राम सेवक सभा परिवार के लोग, डॉ किरण लाल साह, पदम श्री अनूप साह, केदार सिंह राठौर, और डॉ कपिल जोशी, प्रो ललित तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा, फोटो प्रतियोगिता के लिए भारी संख्या में फोटोग्राफर रंगीन पलों को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। फोटो प्रतियोगिता के संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रतिभागियों को पंजीकरण करना अनिवार्य है और अपनी खींची फोटो को फेसबुक में अपलोड करना है। प्रथम पुरस्कार 7500, द्वितीय 5000, और तृतीय 3500 का रखा गया है।