कुमाऊँ विश्वविद्यालय के संगीत विभाग द्वारा आयोजित भारतीय शास्त्रीय संगीत संध्या के पाँचवें संस्करण में सुप्रसिद्ध युवा कलाकार सिद्धांत नेगी ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में स्मित तिवारी ने तबले पर और गौरव बिष्ट ने हारमोनियम पर संगत दी।
सिद्धांत नेगी ने राग कोमल ऋषभ आसावरी और राग शुद्ध सारंग की अद्भुत प्रस्तुति दी। उन्होंने भक्ति संगीत के रूप में मीरा बाई और कबीर दास के दो भजन भी प्रस्तुत किए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. रजनीश पांडे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. गगनदीप होठी ने सभी कलाकारों, श्रोताओं और मुख्य अतिथि का धन्यवाद प्रेषित कर किया।