तम्बाकू के दुष्प्रभाव और बचाव के लिए किया प्रेरित।

नैनीताल। राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में बुधवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत संस्थागत पुरुष और महिला छात्रावास में निवास कर रहे छात्र छात्राओं के लिए नशा मुक्ति पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें तम्बाकू के दुष्प्रभावों से बचने और सुरक्षित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्रधानाचार्य एकेएस गौड़ के सम्बोधन से हुई। एनटीसीपी समाजिक कार्यकर्ता हरेन्द्र कठायत ने छात्र छात्राओं को तम्बाकु के दुष्प्रभावों से बचने और सुरक्षित भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के लिये प्रेरित किया। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक मदन मेहरा ने राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन योजना और अन्य योजनाओं यथा आयुष्मान योजना के महत्व से सभी को अवगत कराया। आरएसकेएस प्रोग्राम ऑफिसर हेम जलाल ने छात्र छात्राओं को कृमि संक्रमण की रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। अंत में छात्रों और शिक्षकों ने नशा मुक्त समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। मंच का संचालन सुभाष पाण्डेय ने किया।
इस दौरान संस्था के एएस बिष्ट, शान्तनु वर्मा, नरेन्द्र सिंह, सुमित किमोठी, शालिनी, कमल पंत और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *