नैनीताल। शहर में लंबे समय से बंद पड़ी जू शटल सेवा को एक बार फिर शुरू कर दिया गया है। नगर पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल एवं अधिशासी अधिकारी दीपक गोस्वामी ने सोमवार को पहले ई-वाहन में सवार होकर ट्रायल लिया और शटल सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया।
फिलहाल चार ई-वाहनों से यह सेवा संचालित की जा रही है, जिसमें प्रति सवारी एक चक्कर का किराया 70 रुपये निर्धारित किया गया है। एक वाहन में चालक सहित चार लोग बैठ सकते हैं। सीजन में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हाईकोर्ट की अनुमति मिलने पर चार और वाहन सेवा में जोड़े जा सकते हैं। 31 मई 2023 को जू शटल सेवा का पिछला टेंडर समाप्त हो गया था। इसके बाद लोकसभा चुनावों के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण नया टेंडर जारी नहीं किया जा सका। इस बीच, हाईकोर्ट ने शहर में जाम और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर केवल ई-वाहनों से शटल सेवा संचालित करने के निर्देश दिए थे। नगर पालिका द्वारा चार बार टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें अंततः पिछले माह 81 लाख रुपये में पांच वर्षों के लिए ठेका चंद्र लाल साह को दिया गया।
जू के लिए शटल सेवा का हुआ शुभारंभ, ई वाहनों से होगा संचालन।
