नैनीताल। खालसा साजना दिवस/ बैसाखी पर्व के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा को फूल मालाओं और लड़ियों से बेहद ही खूबसूरत सजाया गया। रविवार को गुरुद्वारा में सुबह अखंड पाठ साहब के भोग पड़े गए जिसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया। साथ ही दोपहर में गुरु का लंगर भी वरताया गया।
सभा के महासचिव अमरप्रीत सिंह ने बताया कि आज गुरुद्वारा में खालसा साजना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बिलासपुर से पहुंचे कथावाचक सतपाल सिंह और अमृतसर से आए मंगत सिंह ने कथा और कीर्तन से संगत को निहाल किया। साथ ही गुरु का लंगर भी वरताया गया। शहरवासियों और सकूली बच्चों ने भी मत्था टेककर लंगर चखा।
इस दौरान सभा के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, रवीन्द्र सिंह, जीत सिंह, सतनाम सिंह, गगनदीप सिंह, सदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
बैसाखी पर श्री गुरु सिंह सभा नैनीताल में सजा कीर्तन दरबार।
