मां नैना देवी मंदिर में विषुवत संक्रांति के अवसर पर उमड़े श्रद्धालु।

नैनीताल। विषुवत संक्रांति के पावन अवसर पर मां नैना देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। सोमवार को सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और पंचांग के अनुसार जिन राशि वाले लोगों को यह साल अपैट था उन्होंने मंदिर में दान पुण्य किया और मां नैना देवी से सुख शांति और समृद्धि की कामना की। स्थानीय निवासियों के साथ ही लंबे वीकेंड के चलते भारी संख्या में पर्यटक भी मां नैना देवी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन प्रत्येक व्यक्ति को स्नान करना अनिवार्य होता है तथा यदि संभव हो तो पवित्र नदी या जलश्रोत में स्नान करना चाहिए। जिन लोंगों को वर्ष अपैट होता है उनके लिए इस दिन चांदी के बाएं पैर की आकृति, सफेद वस्त्र, चावल, दही, दूध, चीनी इत्यादि सफेद वस्तुएं दान करना भी शुभ तथा लाभकारी माना जाता है। बैसाख का पहला सोमवार होने के कारण मंदिर स्थित शिवालय में भी जलाभिषेक करने के लिए लम्बी कतार लगी रही।
मंदिर के पुजारी आचार्य बसन्त बल्लभ पांडे ने बताया कि आज विषुवत संक्रांति है और इस पावन पर्व पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बताया कि पंचांग के अनुसार इस वर्ष मेष, सिंह और धनु राशि को संक्रांति यानि वर्ष अपैट था और इन राशि के जातकों ने मंदिर में सफेद कपड़ा, दही, चावल, चीनी, बतासे, घी आदि पुरोहित को दान किया। सांथ ही कर्क, वृश्चिक और मीन राशि को संक्रांति यानि महीना अपैट था जिन्होंने दही, चावल और सफेद वस्त्र का दान किया। तथा वृश्चिक और तुला राशि के बांए पैर में संक्रांति थी जिन्होंने चांदी का पांव, दही, चावल सफेद वस्त्र आदि का दान किया।
इस दौरान मंदिर के पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, गणेश बहुगुणा, नवीन चंद्र तिवारी, भुवन काण्डपाल सहित अन्य आचार्यों और ब्राम्हणों ने पूजा संपन्न कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *