नैनीताल। सरोवर नगरी में बुधवार को मां नैना देवी मंदिर के 143 वें स्थापना दिवस के अवसर पर श्रीमद देवी भागवत कथा के समापन के साथ ही हवन और अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और मंदिर को फूल मालाओं और लड़ियों से भव्य रूप से सजाया गया था।
प्रातः कुलपूजा के बाद मंदिर परिसर में हवन शुरू किया गया। पंडित बसंत बल्लभ पांडे ने हवन संपन्न कराया। जिसमें यजमान के रूप में राजीव लोचन साह, प्रदीप साह, भीम सिंह कार्की, विजय लाल साह, महेश भट्ट सपत्नी मौजूद रहे। हवन के बाद कन्या पूजन और व्यास पूजन किया गया। अंत में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रशाद ग्रहण किया।
इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के सचिव हेमंत कुमार शाह, किशन सिंह नेगी, मनोज चौधरी, महेश लाल साह, शैलेश साह, डॉ डीपी गंगोला, बृज मोहन जोशी, भीम सिंह कार्की, नितिन कार्की, राजीव गुरुरानी, अमिता साह, सुमन साह आदि मौजूद रहे।
मां नैना देवी मंदिर में स्थापना दिवस पर हुए धार्मिक अनुष्ठान।
