विश्व पर्यावरण दिवस पर नैनीताल में चलाया विशाल स्वच्छता व वृक्षारोपण अभियान।

नैनीताल। नगरपालिका नैनीताल तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को नैनीताल में विशाल वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नैनीताल विधायक सरिता आर्या और नैनीताल जोन के जोनल इंचार्ज जसबिंदर सिंह व पीलीभीत के जोनल इंचार्ज प्रीतपाल सिंह ने संयुक्त रूप से वृक्ष लगाकर और पर्यावरण के प्रति शपथ दिलाकर किया।

विधायक सरिता आर्या ने मिशन की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह मिशन मानव सेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहा है और उन्होंने मिशन के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। जिसमें नैनीताल, रामनगर, गदरपुर, काशीपुर, रुद्रपुर, बरेली, पीलीभीत, खटीमा, मुरादाबाद, पिथोरागढ़, नगीना, जसपुर, सितारगंज व हल्द्वानी के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। मिशन के युवा स्वयंसेवकों ने ‘बीट प्लास्टिक पोल्युशन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटकों की सुंदर प्रस्तुति देकर लोगों को पर्यावरण संकट के प्रति जागरूक किया साथ ही तख्तियां एवं बैनर के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के संदेशों का उपयोग करके मानव श्रृंखला बनाई।
अंत में जोनल इंचार्ज जसबिंदर सिंह ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए नगर पालिका, नगर पुलिस प्रशासन, डीएसए ग्राउंड व पार्किंग के अधिकारी और निरंकारी सेवा दल के सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी रोहिताश शर्मा, अधिशासी अधिकारी द्वितीय विनोद जीना, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनीत कुमार, सफाई निरीक्षक कमल सिंह चौहान, सभी सुपरवाइजर, पर्यावरण मित्र एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *