नैनीताल। डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में पर्यावरण दिवस के अवसर पर संवाद कार्यक्रम के आयोजन किया गया।साथ ही तेज पत्ता एवं पाम के पौधे रोपे गए। इस दौरान प्रो ललित तिवारी, डीएसडबल्यू प्रो संजय पंत, विदेश मंत्रालय की लाइब्रेरियन डॉ गीता पालीवाल, समाजसेवी ज्योति ढोंडियाल, डॉ गगन होती, डॉ कपिल खुलबे, डॉ नवीन पांडे, डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू, डॉ प्रभा पंत, लीला, शिवानी, गोपाल बिष्ट, आशीष भट्ट, दिशा, वसुंधरा, लता, विशाल आदि मौजूद रहे।
वनस्पति विज्ञान विभाग में लगाए तेज पत्ता एवं पाम के पौधे।
