नैनीताल। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को नैनीताल में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने मल्लीताल में मानसखण्ड मंदिर माला योजना के तहत 1101 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे सौंदर्यीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डीएसए मैदान में कई अहम घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने डीएसए मैदान में बास्केटबॉल कोर्ट का शुभारंभ किया, खिलाड़ियों को खेल किट वितरित की तथा जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम घोषणाएं कीं:
– धुनीघाट एवं रातीघाट पैदल मार्ग के सुधार का कार्य किया जाएगा।
– शहीद संजय बिष्ट मोटर मार्ग का उच्चीकरण एवं सुधार होगा।
– राज्य मार्ग संख्या-71 के खंडों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
– डीएसए मैदान को राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण के लिए मॉडल स्पोर्ट्स सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा।
– नैनीताल में वैकल्पिक पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सड़क परिवहन अजय टाम्टा, मंत्री विधायक सरित आर्य, फकीर राम आर्य, राम सिंह कैडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। साथ ही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, आईजी रिधिम अग्रवाल, एसएसपी पीएम मीणा भी मौजूद रहे।