नैनीताल में हर्षोल्लास से मनाया ईद का पर्व, फ्लैट्स में अदा की गई नमाज।

नैनीताल। नैनीताल में ईद का त्योहार हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। शनिवार सुबह फ्लैट्स मैदान में सभी लोगों ने एकत्रित होकर ईद की नमाज अदा की और एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर शहर भर में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला। शहर की अंजुमन इस्लामिया मस्जिद के मुफ्ती मोहम्मद अजमल कासमी ने नमाज अदा कराई और समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने बकरा ईद को लेकर की जाने वाली कुर्बानियों के बारे में भी जानकारी दी। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईद की बधाईयां दी और दुआएं मांगी।
नमाज अदा करने के बाद सभी नमाज़ी अपने घर को रवाना हो गए और अपने अपने बंद स्थानों में बकरे की कुर्बानी कराई साथ स्लाटर हाउस में भी कुर्बानी कराई गई। सभी ने ईद के त्यौहार पर स्लॉटर हाउस खोलने की अनुमति देने पर हाइकोर्ट का आभार व्यक्त किया और जिला प्रशासन व नगरपालिका के सहयोग की भी सराहना की।
इस दौरान सदर शोएब समसी, मोहम्मद हामिद, जमाल एहसान, तल्लीताल मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद नईम, साकिर हुसैन, हारून खान पम्मी, सैयद नदीम मून, युसूफ खान, शाकिर अली, नाजिम बक्श, फिरोज सिद्दीकी, मोहम्मद शाह निक्की, फैसल खान, अफजल हुसैन फौजी, मोहम्मद दानिश, इस्तकार एहमद, मोहम्मद रिहान, अली शयान, सोहेल सिद्धकी, रईस भाई, अकरम खान, मोहम्मद इकबाल, मोहम्मद फरजाना, मोहम्मद शयान, मोहम्मद फैजान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *