नैनीताल में 100 बेड के मानसिक चिकित्सालय का निर्माण कार्य प्रगति पर, सांसद अजय भट्ट ने किया निरीक्षण।

नैनीताल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने रविवार को नैनीताल के गेठिया स्थित 100 बेड के निर्माणाधीन मानसिक चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नैनीताल विधायक सरिता आर्या और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

भट्ट ने बताया कि 4456.92 लाख की लागत से इस चिकित्सालय का निर्माण होना है, जिसमें शासन द्वारा 1492.97 लाख रुपये अवमुक्त किए गए हैं। इस अस्पताल में 36 बेड महिला, 36 बेड पुरुष, 10 बेड बालक और 10 बेड बालिका के अलावा पांच बेड अतिरिक्त होंगे।
वर्तमान स्थिति तक अस्पताल का निर्माण कार्य 20% पूरा हो चुका है, और 2026 तक यह अस्पताल बनकर तैयार होना है। भट्ट ने अधिकारियों और कार्य संस्था से गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने के निर्देश दिए।

भट्ट ने बताया कि राज्य में अब तक केवल सेलाकुई में एकमात्र मानसिक चिकित्सालय है, और गेठिया में इस अस्पताल के बन जाने के बाद राज्य में दो मानसिक चिकित्सालय होंगे। कुमाऊं मंडल के लोगों के लिए यह अस्पताल किसी वरदान से कम नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *