नैनीताल में 29 अक्तूबर से होगी बॉक्सिंग प्रतियोगिता।

नैनीताल। नैनीताल में तल्लीताल स्थित एक निजी होटल में जिला बॉक्सिंग संघ की बैठक हुई। जिसमें जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण की अध्यक्षता और सचिव नवीन टम्टा की उपस्थिति में प्रतियोगिता को सफल बनाने पर चर्चा की गई। नैनीताल के फ्लैट्स मैदान में 29 अक्टूबर से एलीट महिला अखिल भारतीय फेडरेशन कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें उत्तराखण्ड समेत देशभर की बारह टॉप टीमें प्रतिभाग करेंगी। खिलाड़ियों के वेरिफिकेशन, वेट होने और ड्रॉ बनने के बाद 30, 31, 1 और 2 नवंबर को बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी। सभी टीम और ऑफिसियल 29 अक्टूबर को पहुचेंगे और तीन नवंबर को विदा होंगे। खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया कि उनके शहर में पहुंचने, रहने, खाने, गाइड करने आदि के लिए विभिन्न टीम बनाई जाएंगी।
इस दौरान अंतराष्ट्रीय आरजे देवेंद्र सिंह जीना, टेक्निकल ऑफिसियल भगवत सिंह रावत, बॉक्सिंग कोच अजय कुमार, पुष्पा कार्की धर्मवाल, रणजीत थापा, दीपक सिंह भंडारी, आयोजक सचिव कमल जगाती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *