नैनीताल, संवाददाता। हिंदी फीचर फिल्म डीएफओ डायरी फायर वॉरियर्स 24 अक्टूबर को पेन इंडिया रिलीज होगी। यह फिल्म उत्तराखंड के जंगलों को बचाने की खामोश लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं की कहानी है। जो कि 2024 के बिनसर अल्मोड़ा अग्निकांड पर आधारित है। बिनसर वाइल्ड सेंचूरी जो अल्मोड़ा जिले में स्थित है वहां गर्मियों में जंगलों में लगी आग को बुझाते हुए कुछ वनकर्मी और स्थानीय लोग शहीद हो गए थे। यह फिल्म उन्हीं शहीदों और उनके जैसे अन्य वनरक्षकों के संधर्ष को दर्शाती है। यह उन गुमनाम योद्धाओं के बारे में बताती जो इस प्रकृति और पर्यावरण के लिए कई बार अपनी जान तक कुर्बान कर देते हैं। कई सारी सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस डायरी के पन्नों को गीत-संगीत के साथ फिल्मी अंदाज में प्रस्तुत किया गया है।
यह फिल्म एक रोमांचक एडवेंचर से भरपूर ड्रामा फिल्म है जिसे उत्तराखंड के खूबसूरत कुमाऊं और हिमालय की गोद में फिल्माया गया है। फिल्म की सिनेमाटोग्राफी उत्तराखंड की झीलों, ओक पाइन से भरे घने जंगलों, धुंध से ढकी घाटियों और पारंपरिक गांवों की सुंदरता को बड़े पर्दे पर जीवंत करती है। इसकी सारी शूटिंग कुमाऊं की खूबसूरत वादियों नैनीताल, भवाली, पंगोट, रामगढ़, मुक्तेश्वर आदि खूबसूरत जगहों पर की गई है। फिल्म में मुख्य भूमिका में आईएफएस बीजू लाल, नीलम वर्मा, देवेन्द्र बिष्ट, हर्षिता कोहली, राजेश आर्य, देवेन्द्र रावत, शम्भु दत्त साहिल, पवन कुमार, मनोज शाह टोनी, मुकेश धस्माना, प्रदीप मिश्रा, सईद आदि हैं। इस फिल्म के लेखक-निर्देशक महेश भट्ट, निर्माता सज्जू लाल टीआर, कॉन्सेप्ट आईएफएस बीजू लाल, क्रिएटीव प्रोड्यूसर आयुष्मान भट्ट, कैमरा मनोज सती और संतोष पाल, सम्पादन आयुष्मान और आलोक सिंह, पटकथा ऋतुराज, संगीत अमित वी कपूर, विनय कोचर, मन चौहान, पार्श्व संगीत अमित वी कपूर, स्वर पद्मश्री कैलाश खेर और बीजू लाल, कास्टिंग सौरभ मिश्रा, कास्टूयम काजल सिंह, फाइट अरूण सिंह, आर्ट डायरैक्शन मो़ जावेद हुसैन, एक्जीक्यूटिव प्रोडूयसर संजय मैठाणी हैं।
फोटो।
उत्तराखंड के गुमनाम योद्धाओं को समर्पित फिल्म “डीएफओ डायरी फायर वॉरियर्स” 24 अक्तूबर को होगी रिलीज।