नैनीताल। ताल साधना अकादमी नैनीताल की ओर से मंगलवार को सीआरएसटी सभागार ने शास्त्रीय संगीत संध्या “समर्पण” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया गया जिसके बाद अकादमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम शुरू किया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अतिथि आलोक साह ने कहा कि इस तरह का साहित्यिक कार्यक्रम इस सभागार में पहली बार कराया जा रहा है जो कि काफी सराहनीय है।
पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की सराहना की और आयोजकों को इस तरह के शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए शुभकामनाएं दी। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित कराए जाते रहने चाहिए।


इसके बाद मधुलिका पांडे ने अपनी एकल गायन प्रस्तुति दी। उनके साथ संगत में गौरव बिष्ट और अमन महाजन ने सहयोग किया। अगली प्रस्तुति में सितारवादक डॉ. गगनदीप होठी ने सितार के सुर बिखेरकर पूरा वातावरण सुरमई बना दिया। पंडित शंभूनाथ भट्टाचार्य ने उनके साथ तबले में सहयोग किया। इसके बाद अकादमी के बच्चों ने ताल कचहरी की प्रस्तुति दी। अंत में डॉ रवि जोशी ने अपनी प्रस्तुति दी। उनके साथ हारमोनियम पर गौरव बिष्ट तबले पर पंडित शंभूनाथ भट्टाचार्य तानपुरा संगत पर नूपुर जोशी और हर्ष ने अपनी प्रस्तुति दी।
सभी प्रतिभागियों को पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम संचालन मनीषा तिवारी ने किया।
इस दौरान युगमंच के जहूर आलम, नवीन बेगाना, प्रधानाचार्य मनोज पांडे, दीक्षा महाजन, प्रो ललित तिवारी, सुनील खोलिया सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे।