
नैनीताल। पंडित रघुनाथ तलेगांवकर फाउंडेशन ट्रस्ट संगीत कला केंद्र आगरा की ओर से आयोजित संगीत महार्षि पंडित विष्णु दिगम्बर पलुस्कर 61वीं अखिल भारतीय प्रतियोगिता में नैनीताल के युवा शास्त्रीय संगीत साधक सूर्यांश राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। तबले पर संजय कुमार ने संगत की। यह प्रतियोगिता 8 और 9 नवम्बर को आयोजित हुई जिसमें देशभर के श्रेष्ठ संगीत प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सूर्यांश राणा सेंट जोसेफ्स कॉलेज, नैनीताल के छात्र हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरु नवीन बेगाना के मार्गदर्शन के साथ ही अपने माता-पिता दिनेश कुमार राणा और निधि राणा की निरंतर प्रेरणा और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
सूर्यांश की इस उपलब्धि से नैनीताल में खुशी और गर्व की लहर है। नगरवासियों, शिक्षकों, संगीत प्रेमियों और सांस्कृतिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता में सूर्यांश राणा ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।