तीन दिवसीय कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ।

  • ब्राजील के मॉटसेराट फिल्म्स के निदेशक और परियोजना समन्वयक मार्कोस कार्वाहलो रहे मुख्य अतिथि।
  • साउंड डिजाइनर मानस चौधरी और पहाड़ी रैपर वाइड ने युवाओं को किया आकर्षित।

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के हर्मिटेज भवन में गुरुवार को 3 दिवसीय कौतिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आठवें  संस्करण का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि ब्राजील के मॉटसेराट फिल्म्स के निदेशक और परियोजना समन्वयक मार्कोस कार्वाहलो और अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मार्कोस कार्वाहलो, प्रसिद्ध छायाकार और निर्माता अमिताभ सिंह, मानस चौधरी, अभिनेता चंदन बिष्ट, वरिष्ठ पत्रकार और नैनीताल समाचार के प्रधान संपादक राजीव लोचन शाह और वरिष्ठ इतिहासकार व संपादक शेखर पाठक, जहूर आलम और हेमंत बिष्ट को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
फेस्टिवल की शुरुआत गुरुवार को मोहम्मद रजा नाजी की ईरानी फिल्म वॉयस ऑफ डॉग्स के साथ हुई। प्रदर्शित की गई अन्य उल्लेखनीय फिल्मों में अंशुल अग्रवाल की ए नाइट आफ्टर फॉल, नेहा नेगी की डॉक्यूमेंट्री फिल्म नील गगन के साथी और जोडी रुलियन की स्पेनिश फिल्म इदिसा अबारा की स्क्रीनिंग की गई।
इसके साथ ही फेस्टिवल में शामिल होने वाले सभी महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं के लिए मास्टरक्लास आयोजित की गई थी जिसमें प्रसिद्ध साउंड डिजाइनर और एफटीआईआई के पूर्व छात्र मानस चौधरी, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के क्रिएटिव प्रोड्यूसर शाश्वत श्रीवास्तव और तुलसी एंटरटेनमेंट एजेंसी की सीनियर मैनेजर नम्रता वाधवानी ने छात्रों को पटकथा लेखन और पिचिंग पर मास्टरक्लास दी।
फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन अल्मोडा के पहाड़ी रैपर वॉयड उर्फ गौरव मनकोटी के शानदार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ।

महोत्सव के संस्थापक एफटीआईआई सिनेमैटोग्राफी स्नातक 1992 राजेश शाह और उनकी पत्नी, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंटरी फिल्म निर्माता शालिनी शाह ने कहा कि उन्होंने 14 छात्रों के अपने पहले बैच के साथ सिनेमा को पहाड़ों के बीच में लाने की दृष्टि से महोत्सव की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल के लिए देश विदेश की कुल 600 फिल्मों में से 32 फिल्मों का चयन किया गया था। जिसमें सबसे अधिक 7 फिल्में ईरान की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *