एचएमपीवी वायरस को लेकर नैनीताल में स्वास्थ महकमा अलर्ट मोड में।

नैनीताल। चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) से बचाव को लेकर बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद अस्पताल के पीएमएस ने अस्पताल में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अलर्ट रहने और मरीजों को जागरुक करने के निर्देश दिए हैं।
अस्पताल के पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि यह वायरस श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है और इसके लक्षण सर्दी, जुकाम, और फ्लू जैसे होते हैं।
डॉ. टम्टा ने कहा कि हालांकि पहाड़ी क्षेत्र में अभी तक इसका कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन अस्पताल में इसके लिए तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इन्फ्लूएंजा और निमोनिया रोगियों के उपचार के लिए आईसीयू, आईसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने भी लोगों से इस वायरस को लेकर डरने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है और लोगों को इसके लक्षणों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

एचएमपीवी वायरस के लक्षणों में शामिल हैं:

  • सर्दी और जुकाम
  • खांसी और बुखार
  • सांस लेने में तकलीफ
  • गले में जलन और सिर दर्द

इस वायरस से बचाव के लिए निम्नलिखित उपाय किए जा सकते हैं:

  • हाथों को नियमित रूप से धोना
  • आंखों, नाक और मुंह को बार-बार हाथों से छूने से बचना
  • संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लेना
  • वायरस से पीड़ित व्यक्ति को आइसोलेटेड रखना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *