डीएसए मैदान नैनीताल में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ।
नैनीताल। खेल निदेशालय उत्तराखंड, जिला प्रशासन नैनीताल और उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को डीएसए मैदान में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के करीब 150 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी फ़िंचा राम चौहान ने खिलाड़ियों से रूबरू होकर उन्हें प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ जिसके बाद स्कूली छात्राओं ने कुमाऊनी नृत्य प्रस्तुत किया और उसके बाद पहला बॉक्सिंग मुकाबला शुरू किया गया।
पहले दिन यूथ मेन प्री क्वाटर फाइनल मुकाबले में 54 से 57 किलोग्राम भर वर्ग में विकास भट्ट ने विनय जोशी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया वहीं सवन सिंह बसेरा ने गौरव जनौटी को, सम्मान ठाकुर ने हितेश बिष्ट और मो. आर्यन ने विजय आर्या को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में आर्यन कुमार ने सौरव बिष्ट को हराया वहीं 67 से 71 किलोग्राम भार वर्ग में दीपेश सिंह अधिकारी ने प्रतीक गोसाई को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यूथ वूमेन प्री क्वाटर फाइनल में 45 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में हिमानी ने मुस्कान को हराया और पायल ने निशा को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
यूथ मेन क्वार्टर फाइनल में 46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु धामी ने विशाल नेगी को हराया। 48 से 51 किलोग्राम भर वर्ग में आयुष सिंह बोरा ने मयंक बडोला और प्रतीक कुमार ने मोहम्मद फैज को हराया। 51 से 54 किलोग्राम भार वर्ग में पवन सिंह ने दिव्यांशु जोशी, आयुष ने सूरज, रोहन आर्य ने मनोज सिंह, धीरज करेंगे ने निशांत थापा को हराया। 54 से 57 किलोग्राम भार वर्ग में हिमेश कुमार ने योगेश कुमार को हराया, दीपक थापा ने शिवम ख़म्पा, सवन सिंह ने विकास भट्ट, सम्मान ठाकुर ने मोहम्मद आर्यन को हराया। 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में तुषार भट्ट ने पीयूष सिंह को हराया, धीरज सिंह ने पीयूष ज्याला को हराया, धरव सिंह ने लवनिश को हराया और गोविंद सिंह ने आर्यन कुमार को हराया। 60 से 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में करण सिंह ने युवराज बिष्ट, सलमान ने राहुल फर्त्याल, अभिषेक बिष्ट ने हरीश सिंह और आदित्य सिंह ने जीवितेश को हराया। 67 से 71 किलोग्राम भर वर्ग में हिमांशु सिंह ने स्नेह चंद को हराया और हर्ष सिंह ने अभय चौधरी हो हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।
आयोजक मंडल ने बताया कि अन्य क्वाटर फाइनल मुकाबले गुरुवार को खेले जाएंगे जिसके बाद सेमी फाइनल मुकाबले होंगे।
इस दौरान उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत, स्टेट सेक्रेटरी गोपाल खोलिया, जिला सचिव नवीन टम्टा, अंतरराष्ट्रीय रेफरी जोगेंद्र बोरा, अंतरर्राष्ट्रीय कोच डीसी भट्ट, प्रदीप कुमार एरी, पुष्पा दरमवाल, दिनेश चंद्र, कैप्टन बीएस रावत, नंदन नेगी, भागवत रावत, अजय कुमार, गोपाल खोलिया, सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता आदि लोग मौजूद रहे।
