नैनीताल। उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थलों में होने वाले 38वें राष्ट्र खेलों के प्रचार प्रसार हेतु डीएसए मैदान में हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को गर्ल्स एंड बॉयज यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के विभिन्न भार वर्ग में सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले खेले गए।
उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया ने बताया कि आज सेमी फाइनल मुकाबलों के सांथ ही कुछ भार वर्ग के बॉक्सरों के फाइनल मुकाबले भी हुए जबकि अन्य फाइनल मुकाबले शुक्रवार को होंगे।
पहले बालक और बालिका के सेमी फाइनल मुकाबले हुए और फिर बालक वर्ग के रोचक मुकाबले हुए।
बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में गुरुवार को
48 किलो वर्ग में टनकपुर के उत्सव यादव ने नैनीताल के राहुल गोस्वामी को हराया, 51 किलो वर्ग में एमपीएससी अमित सिंह कठायत ने नैनीताल के आयुष सिंह बोरा को हराया, 54 किलो वर्ग में नैनीताल के रोहन ने एसटीसी काशीपुर के पवन सिंह को हराया, 57 कलो वर्ग में एमपीएससी के धीरज सिंह रावत ने हरिद्वार के ध्रुव सिंह को परास्त किया और 67 किलो में हरिद्वार के आदित्य सिंह पुंडीर ने पिथौरागढ़ के धीरेंद्र बम को नॉक आउट किया।
इस दौरान पूर्व नैशनल बॉक्सर राशिद खान, बीएसएसवी के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, कैंट बोर्ड के सीईओ वरुण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।
प्रतियोगिता में देहरादून, कोटद्वार होस्टल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, पौड़ी, यूएस नगर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, साई ट्रेनिंग सेंटर, बागेश्वर, टनकपुर और नैनीताल के बॉक्सरों ने भाग लिया।
बॉक्सिंग के रैफरी और ऑफिसियल की जिम्मेदारी पुष्पा कार्की, अजय कुमार, भगवत रावत, राजेन्द्र भाटिया, संजय अधिकारी, नंदन सिंह नेगी, मान सिंह, पंकज कुमार, गौरव भंडारी, कैप्टन बीएस रावत, प्रदीप कुमार ऐरी, अनिल कंडवाल, विनोद तिवारी, पूजा, चयनिका साह आदि ने संभाली।
इस दौरान बॉक्सिंग ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण, अंतर्राष्ट्रीय कोच डीसी भट्ट, आयोजक सचिव नवीन टम्टा, जिला अस्पताल के पीएमएस टीके टम्टा, विमला रावत, भगवत मेर,उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल खोलिया आदि मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमीफाइनल में मुक्केबाजों ने दिखाया दम।
