नैनीताल। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का दौर जारी रहा। इसी क्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा, नैनीताल में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने भी मतदान किया।
मतदान के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि यह चुनाव न केवल नैनीताल के लिए, बल्कि पूरे कुमाऊं क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने भी मतदान के दौरान कहा कि यह चुनाव नैनीताल के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
नैनीताल में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों ने भी मतदान किया और अपने समर्थकों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। भाजपा से अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट, कांग्रेस की डॉ. सरस्वती खेतवाल, यूकेडी की लीला बोरा समेत निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा, दीपा मिश्रा और ममता जोशी ने भी मतदान किया।
