गणतंत्र दिवस पर नैनीताल में आयोजित कार्यशाला में फूड सेफ्टी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम माननीय जिला न्यायाधीश महोदय के नेतृत्व में आयोजित किया गया था, जिसमें जिला फूड सेफ्टी विभाग के सहयोग से न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, और कर्मीगण को प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यशाला में डीओ संजय कुमार ने प्रतिभागियों को जागरूक किया कि किस प्रकार से फूड हमारे सेहत पर प्रभाव डालता है। किस प्रकार की डाइट को आईसीसीएमआर द्वारा प्रमाणित किया गया है, और कौनसे आहार भोजन में शामिल करने चाहिए। इसके अलावा, एडल्ट्रेशन, मिसब्रांडिंग, फूड लोगों, फोर्टीफाइड एवं ऑर्गेनिक डाइट, और बाज़ार में समान खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना है, जैसे विषयों पर भी विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश महोदय, न्यायाधीशगण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीनू गुलयानी, और अन्य अधिवक्तागण, कर्मीगण और पीएलवी उपस्थित रहे।