नैनीताल में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभासदों ने शपथ ग्रहण की। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने डीएसए मैदान में स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल और 15 वार्डों के सभासदों को शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण करने वाले सभासदों में रमेश प्रसाद, अंकित चंद्रा, काजल आर्या, शीतल धीरज कटियार, जितेंद्र कुमार पाण्डे, भगवत सिंह रावत, गजाला कमाल, मनोज साह जगाती, सपना बिष्ट, सुरेद्र कुमार, ललिता दफौटी, राकेश पवार, मुकेश जोशी मंटू और गीता उप्रेती शामिल हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नैनीताल पर्यटक नगरी है, इसलिए यहां की बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए विशेष तैयारी की जाएगी। पालिका कर्मचारियों का वेतन और अन्य समस्याएं पूरी की जाएंगी। इसके अलावा, शहर में होने वाले विकास कार्यों में और तेजी लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि नैनीताल पालिका क्षेत्र में शौचालय, सीसीटीवी, विश्राम स्थल, सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जैसे मुद्दों पर काम किया जाएगा।
