प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 4 दिवसीय फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं। उनका यह दौरा 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान वह फ्रांस में एआई समिट 2025 में शामिल हुए और अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
फ्रांस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने एआई समिट 2025 में भाग लिया और इस दौरान वे वैश्विक नेताओं और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
अमेरिका दौरे के दौरान 12 से 14 फरवरी तक प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। यह दौरा भारत-अमेरिका की दोस्ती को मजबूत करेगा और विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देगा।