नैनीताल में 9 मार्च से रहेगी होली महोत्सव की धूम, रंगारंग कार्यक्रमों का होगा आयोजन।

नैनीताल। नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट, युगमंच, शारदा संघ, नैनीताल समाचार और अन्य संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होने वाले 29 वें होली महोत्सव को लेकर नैना देवी मंदिर के सभागार में राजेंद्र लाल साह और जहूर आलम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया और होली महोत्सव के कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर चर्चा की गई तथा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम ने 28 वर्ष पुरानी होली महोत्सव की परंपरा से सभी को अवगत कराया। जिसके बाद सर्वसम्मति से होली महोत्सव के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। और वरिष्ठ होलियारों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके साथ ही होली गायन से बच्चों और युवाओं को जोड़ने के लिए होली गायन कार्यशाला के आयोजन का प्रस्ताव भी रखा गया। और तय किया गया कि शारदा संघ में बच्चों के लिए बैठ होली प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा।

:::::::::::::::

निम्नवत होंगे कार्यक्रम:
• 9 मार्च रविवार को आमंत्रित दल की अगुआई में 1 बजे से खड़ी होली। और इसके बाद राम सेवक सभा प्रांगण में स्कूली बच्चों और खड़ी होली दल की प्रस्तुति। उसके बाद महिला दल की प्रस्तुति।
• 12 मार्च को शारदा संघ और युगमंच के संयुक्त तत्वाधान में शाम को बैठ होली का आयोजन।
• 13 मार्च को दोपहर 12 बजे से नैनीताल समाचार में बैठ होली का आयोजन और वरिष्ठ होलियार नरेश चम्याल का सम्मान।
• 15 मार्च को छलड़ी के दिन 11 बजे से संयुक्त रूप से शारदा संघ के नेतृत्व में होली आशीष जूलूस निकला जाएगा।

इस दौरान चंद्र लाल साह, भास्कर बिष्ट, मनोज कुमार, मोहन चंद्र जोशी, जय जोशी, विनोद पांडे, जहूर आलम, दिनेश उपाध्याय, नवीन बेगाना, दीपक सहदेव, डॉ. हिमांशु पांडे, बिशन सिंह मेहता, स्वतंत्र साह, कनिका रावत राणा, अदिति खुराना, सुमन माहोरी, शांति रजवार, श्रेयांशी राणा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *