नैनीताल। मां नैना देवी मंदिर स्थित शिवालय में शिवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी, गुफा महादेव, माल रोड स्थित शिव मंदिर सहित शहर के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
मंदिर के मुख्य पुजारी बसंत पांडे ने बताया कि शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही और श्रद्धालु सुबह से ही भोलेनाथ का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर मनोकामना पूर्ण होने की कामना कर रहे हैं।
इसके साथ ही हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंचे कांवड़ियों का शहर में स्वागत किया गया। भोले के भजनों में झूमते हुए कांवड़िए हनुमानगढ़ी पहुंचे और वहां पर उन्होंने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
इस दौरान पुजारी चंद्रशेखर तिवारी, भुवन कांडपाल, नवीन तिवारी, गणेश बहुगुणा और नैना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव लोचन शाह, उपसचिव प्रदीप साह, सुरेश मेलकानी आदि रहे।