देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत डीएसबी परिसर नैनीताल में आयोजित दो दिवसीय बूट कैंप का शुक्रवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को उद्यमिता, उद्यम स्थापना तथा स्टार्टअप के विषय में विस्तार से व्याख्यान दिया गया।
देव भूमि उद्यमिता योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमिता के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत उत्तराखंड सरकार ने उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के साथ करार किया है, जिसके अनुसार उत्तराखंड राज्य में स्थापित महाविद्यालय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उद्यमिता के लिए प्रेरित करना एवं प्रशिक्षण दिया जाना है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के स्टूडेंट स्टार्टअप के विषय में समझाया गया। प्रोजेक्ट ऑफिसर देवभूमि उद्यमिता योजना, उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद अभिषेक नंदन ने विद्यार्थियों को इस योजना में पंजीकरण से लेकर राज्य सरकार की स्टार्टअप बैंक, स्टार्टअप आइडिया पुरस्कार के विषय में बताया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. विजय कुमार नोडल ऑफिसर देवभूमि उद्यमिता केंद्र डीसीबी परिसर नैनीताल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में परिसर निर्देश प्रोफेसर नीता बोरा शर्मा, प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रो.राजीव उपाध्याय तथा डॉ विजय कुमार के साथ ही लगभग 120 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।