
सरस आजीविका मेला 2025 में हल्द्वानी में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में गुरुवार को उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसमें दर्शकों ने जमकर आनंद लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दर्जा राज्यमंत्री डां अनिल कपूर डब्बू ने कहा कि इस मेले में महिला समूहों को आर्थिक लाभ मिल रहा है और उन्हें दूसरे की संस्कृति को देखने का मौका मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु अनेक योजनाए संचालित की हैं। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रशासक विकास खण्ड कोटाबाग रवि कन्याल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक आदि मौजूद रहे।
सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के लोक गायक इन्दर आर्या, राकेश खनवाल, नीरज चूफ़ाल सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोहा। यह आयोजन सरस आजीविका मेला 2025 के तहत किया गया था, जो महिला समूहों के उत्पादों को बाजार तक पहुँचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।