जीआईसी कालाढूंगी में आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी डॉ. गुरदेव सिंह ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे बड़ी संख्या में लोग असामयिक मृत्यु का शिकार हो रहे हैं।
डॉ. सिंह ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी, जिनमें शामिल हैं:
- सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग
- मोबाइल का प्रयोग न करना
- मादक पदार्थ का सेवन न करना
- नाबालिकों के द्वारा वाहन संचालित न करना
- स्टंट न करना
- मार्ग नियमों का अनुपालन करना
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा विषयक शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में जीआईसी कालाढूंगी के प्रधानाचार्य श्री एके सिंह, अध्यापक गण, छात्र छात्राएं एवं परिवहन विभाग के सहायक उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट और पुष्कर आदि उपस्थित रहे।