दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में अलंकार को मिली पीएचडी उपाधि।

दिल्ली विश्वविद्यालय के 101वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में डॉ. अलंकार महतोलिया को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध “हिंदुस्तानी रागों में अंतःसंबंध के विविध आधार एक विश्लेषणात्मक अध्ययन” विषय पर केंद्रित था, जिसे प्रोफेसर अनुपम महाजन के मार्गदर्शन में पूरा किया गया।

समारोह का आयोजन 22 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में हुआ, जहां कुलपति और अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में विभिन्न संकायों के शोधार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई।
डॉ. अलंकार महतोलिया वर्तमान में नैनीताल स्थित डीएसबी परिसर में सहायक प्रोफेसर संविदा के रूप में कार्यरत हैं। शोधकार्य के दौरान उन्होंने हिंदुस्तानी राग प्रणाली में अंतःसंबंधों की जटिलताओं को समझने के लिए गहन विश्लेषण किया और संगीत शास्त्र के क्षेत्र में योगदान दिया।

इस उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो नीलू, डॉ दीपक, डॉ विजय कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ गगन होती, डॉ अशोक कुमार, डॉ रवि जोशी, डॉ संध्या, डॉ लक्ष्मी धस्माना के साथ ही सहकर्मियों, परिवारजनो और शिष्यों ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *