नैनीताल। नगरपालिका नैनीताल की ओर से संचालित की जा रही अशोक पार्किंग अब साढ़े पांच करोड़ की लागत से मल्टी स्टोरी पार्किंग बनने जा रही है। जिससे वहां पर 55 गाड़ियों के स्थान पर 110 गाड़ियां पार्क की जा सकेंगी। तथा इसमें दो जगह से एंट्री होगी जिससे काफी हद तक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। यह कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग की ओर से कराया जाएगा जो कि दिसंबर तक पूरा किया जाना है। इस संबंध में मंगलवार को नगर पालिका सभागार में एक बैठक आहूत की गई जिसमें अशोक पार्किंग निर्माण के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
नगरपालिका ईओ दीपक गोस्वामी ने बताया कि अशोक पार्किंग में दो मंजिला पार्किंग बननी है जिसको लेकर कुछ बिंदुओं पर संदेह था जिस संबंध में आज बैठक की गई है। इसमें दो जगह से एंट्री होगी जिससे काफी हद तक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। वर्तमान में इस पार्किंग की क्षमता 55 है जो कि निर्माण के बाद 110 हो जाएगी। बताया कि पालिका ने स्थानीयों के लिए यह पार्किंग की थी और आज की बैठक में तय हुआ है कि स्थानीयों के लिए मेट्रोपोल का नीचे वाला हिस्सा रहेगा।
इस दौरान सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, जेई विपिन कुमार, नरेंद्र सिंह, अमन महाजन, सभासद जितेंद्र पांडे,अंकित चंद्रा, गजाला कमाल, भगवत रावत, पूरन बिष्ट, शीतल कटियार, गीता उप्रेती, राकेश पवार आदि मौजूद रहे।
नैनीताल की अशोक पार्किंग बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग, साढ़े पांच करोड़ से होगा कार्य।
