टीबी से बचाव को जागरूकता जरूरी: डॉ. अभिषेक गुप्ता।

नैनीताल। जिला चिकित्सालय बीडी पांडे नैनीताल में सोमवार को टीबी दिवस के अवसर पर उपचार के सांथ ही मरीजों और तीमारदारों को टीबी के प्रति जागरूक भी किया गया। अस्पताल के चेस्ट फिजीशियन डॉ़. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य लोगों में क्षय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा टीबी के कारण, लक्षण और बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करना है। कहा कि इस वर्ष की थीम “हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं: प्रतिबद्ध, निवेश, उद्धार” रखी गई है। उन्होंने बताया कि टीबी शरीर के किसी भी अंग में हो सकता है लेकिन यह रोग आमतौर पर फेफड़ों को प्रभावित करता है। जिसमें खांसी, बुखार, थकान और वजन कम होने जैसे लक्षण हो सकते हैं। यह एक संक्रामक बिमारी है और यह बच्चों से लेकर बूढ़ों तक किसी को भी हो सकता है। यदि इसका समय से उपचार करा लिया जाए तो यह आसानी से ठीक हो सकता है। कहा कि टीबी से बचाव के लिए जागरूकता बहुत आवश्यक है। अगर किसी भी व्यक्ति को 2 सप्ताह से अधिक समय तक लगातार खांसी हो तो बलगम की जांच अवश्य कराएं तथा टीबी से सम्बन्धित कोई भी लक्षण नजर आने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *