
नैनीताल। राजकीय पैंसनर्स कल्याण एसोसिएशन नैनीताल का द्विवार्षिक अधिवेशन बुधवार को कुमाउं विश्वविद्यालय के हर्मिटेज सभागार में हुआ। सबसे पहले संगठन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ तथा माला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके सांथ ही सैनिक स्कूल के बच्चों ने वन्दे मातरम, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया। यह कार्यक्रम पूरी तरह से मातृ शक्ति को समर्पित रहा। अतिथियों तथा सदस्यों के स्वागत के लिए सैनिक स्कूल के बच्चों ने छोलिया नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में संगठन की ओर से 80 वर्ष से अधिक आयु के दो पैंसनरों पान सिंह रौतेला और ललित मोहन सनवाल को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा को मांगपत्र भी प्रेषित किया। जिसमें पैंसन से राशीकरण की धनराशि की कटौती 15 वर्ष से 10 वर्ष आठ माह करने। 80 वर्ष की आयु पूरी होने पर मूल पैंसन में 20 प्रतिशत की बढौतरी को 80 वर्ष के स्थान पर 70 वर्ष में बढौतरी करने। गोल्डन कार्ड योजना के तहत मिलने वाले लाभ को पारदर्शी और प्रभावशाली बनाने तथा सभी गंभीर बिमारियों को इस योजना में शामिल करने। गोल्डन कार्ड योजना में दोबारा शामिल होने के इच्छुक पैंसनर्स को शीघ्र ही योजना में सम्मिलित करने के आदेश निर्गत करने। राजकीय तथा निजी अस्पतालों में वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता और वरीयता के आधार पर सुविधाओं का लाभ देने के लिए दिशा निर्देश जारी करने। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और सहायता के लिए प्रत्येक थाने और कोतवाली में वरिष्ठ नागरिक सहायता अनुभाग का गठन करने आदि की मांग करी। जिस पर मुख्य अतिथि ने पैंसनर्स के हित में हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मौजूद कुमाउं विवि की वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी ने कहा कि उनका कार्य पैंशन की जांच कर प्रपत्र बनाने का है तथा उनकी कोशिश रहेगी कि सभी को समय से पैंशन मिल सके। उन्होंने संगठन के सभी सदस्यों से कहा कि यदि विभागीय स्तर पर पैंसन को लेकर कोई समस्या आती है तो उससे विभाग को अवगत कराएं ताकि समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संगठन के कोषाध्यक्ष की ओर से आय व्यय का व्योरा रखा गया तथा अध्यक्ष, सचिव और सदस्यों के सम्बोधन के बाद अधिवेशन का समापन किया गया।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि विधायक सरिता आर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दर्मवाल, संस्था के संरक्षक डॉ आरएस प्रजापति, मुख्य सलाहकार आनन्द राम, अध्यक्ष मंजू बिष्ट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश चंद्र जोशी, उपाध्यक्ष चन्द्रकान्ता खोलिया, महामंत्री बहादुर सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष यतीन्द्र कुमार साह, ऑडिटर एचएस मेहरा, संयुक्त मंत्री मुन्नी थापा, केएस कार्की, मधुबाला नयाल, दीपक साह, ललित मोहन पांडे, केएस राठौर, लक्ष्मण सिंह नेगी, सुनील साह सहित समस्त सदस्या मौजूद रहे।
फोटो।