नैनीताल। बौद्ध धर्म के अनुयाइयों की ओर से शुक्रवार को बलरामपुर हाउस में कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें देहरादून से पहुंचे बौद्ध धर्म गुरू साक्या गोंमा ट्रिचेन रिंपोछे ने धार्मिक उपदेश दिए।
इस दौरान भारी संख्या में तिब्बती और भोटिया समुदाय के लोग मौजूद रहे। नैनीताल के साथ ही भवाली, अल्मोड़ा, बेतालघाट सहित अन्य स्थानों से भी बौद्ध धर्म के अनुयाई नैनीताल पहुंचे और कार्यक्रम में प्रतिभाग के गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
धार्मिक उपदेश के साथ ही पारम्परिक वेशभूषा पहने महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसके बाद सभी ने गुरुजी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर तिब्बती और भोटिया बाजार भी बंद रहा।
इस दौरान भारी संख्या में तिब्बती और भोटिया समुदाय के लोग मौजूद रहे।