मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेले गए फुटबॉल सेमीफाइनल मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका मनोबल बढ़ाया।
मुख्यमंत्री ने 14 फरवरी को हल्द्वानी में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह की पूर्व तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर समापन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और इस समापन कार्यक्रम को भव्यता से संपन्न करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को सरकारी कार्यक्रम न करते हुए इसमें आम जनसहभागिता हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा, दर्शक दीर्घा, और अन्य सभी सुविधाओं के विशेष ध्यान रखा जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के लिए यह गर्व की बात है जिस तरीके से खेलों का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है, उसी प्रकार भव्य समापन समारोह भी आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि समापन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त कर चुके महानुभावों, साहित्यकारों, संस्कृति कर्मियों, समाजसेवियों, मीडिया जगत से जुड़े बुद्धिजीवियों आदि को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल कुमार डब्बू, विधायक लालकुआं डॉ मोहन सिंह बिष्ट, विधायक कालाढूंगी बंशीधर भगत, उत्तराखंड राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, नव निर्वाचित मेयर गजराज सिंह बिष्ट, आयुक्त कुमाऊं व सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी डॉ योगेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी वंदना, निदेशक खेल प्रशांत आर्य, पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा सहित विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी, प्रशिक्षक, दर्शक, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।
