सीएम धामी ने नैनीताल में जनसभा को किया संबोधित, निकाय चुनाव के लिए मांगा जनता का समर्थन।

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल में भाजपा से पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी जीवंती भट्ट, भवाली से अध्यक्ष प्रत्याशी प्रकाश आर्या और भीमताल से अध्यक्ष प्रत्याशी कमला आर्या के समर्थन में श्री राम सेवक सभा प्रागंण में एक आम सभा को संबोधित किया। और लोगों से समर्थन देकर पार्टी प्रत्याशियों को जीताने की अपील की।उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार से शहर में विकास की बाढ़ आ जाएगी।
सीएम धामी ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने नैनीताल में कई विकास कार्यों की स्वीकृति दी है, जिनमें बालियानाला ट्रीटमेंट का कार्य, सौंदर्यकरण का कार्य, मेट्रोपोल पार्किंग की स्वकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा, डीएसबी परिसर छात्रावास का कार्य, झील के चारों ओर रेलिंग का कार्य, सड़कों का चौड़ीकरण समेत अन्य कार्यों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार जल्द ही सशक्त भू कानून लागू करेगी। सीएम धामी ने लोगों से अपील की कि वे भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट को समर्थन दें ताकि शहर में विकास हो सके।
इस दौरान पूर्व केंद्र मंत्री व सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या, पूर्व सांसद बलराज पासी, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता हेम आर्य, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, आनंद बिष्ट, मनोज जोशी, विक्रम रावत, कमल नयन जोशी, पूरन मेहरा, भानु पंत, अरविन्द पड़ियार, भूपेंद्र सिंह बिष्ट, कविता गंगोला, रीना मेहरा, विमला अधिकारी, विमल बिष्ट, मोहित आर्य, विश्वकेतु, मोहित साह, कमलेश, डॉली वर्मा, आनंद बिष्ट, तारा राणा, कैलाश आर्य, आशीष बजाज, भावना मेहरा, शिवांशु जोशी, मारुती नंदन साह, विक्रम बिष्ट, नितिन कार्की, दया किशन पोखरियाल, प्रताप बिष्ट, प्रकाश आर्य, हरीश राणा, किशन पांडे, हरीश भट्ट, गजाला कमाल, विक्की राठौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *