नैनीताल। शिल्पकार सभा नैनीताल की ओर से अंबेडकर जयंती के अवसर पर रविवार को अंबेडकर भवन तल्लीताल में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता नितिन अहूजा रहे।
सव़ नंद प्रसाद की स्मृति में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता तीन वर्गों सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में आयोजित की गई तथा स्व़ प्रीतम पाल सिंह की स्मृति में आयोजित भाषण प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित की गई जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चंद्र प्रकाश, दीपा आर्या तथा देवेन्द्र रहे वहीं चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में रोहित वर्मा, ज्योति कुमार और ममता विद्यार्थी रहे। आयोजक मंडल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। सांथ ही सोमवार को मल्लीताल खेल मैदान से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसके बाद दर्शनघर पार्क में डॉ अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। और एक बजे से सभा भवन में सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान सभा के अध्यक्ष डॉ रमेश चन्द्रा, सलाहकार गिरीश चन्द्र आर्या, पीआर आर्या, यशोदा प्रसाद, संरक्षक केएल आर्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रानेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, मंत्री अनिल गोरखा, उषा कनौजिया , राजेश लाल, सुरेश कुमार, एडवोकेट मनोज कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
शिल्पकार सभा ने कराई चित्रकला और भाषण प्रतियोगिता।
