शांति कुंज हरिद्वार में अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दिव्य अखंड ज्योति कलश यात्रा रथ श्री राम सेवक सभा पहुंचा। यहां श्री राम सेवक सभा परिवार और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने दीप प्रज्वलन कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर हल्दूचोर से आए गायत्री परिवार ने गायत्री मंत्र और भजन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाश डाला गया और कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें मनोज साह, जगदीश बावड़ी, विमल चौधरी, अशोक सह, देवेंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, हीरा सिंह, गोविंद बिष्ट, आनंद बिष्ट, मोहित लाल साह, कैलाश बोरा, मुन्नी भट्ट, सुमन साह, दीपक साह, भगवान सिंह, जय पालीवाल, ममता रावत, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, कमला साह, रश्मि पंत, गीता बावड़ी आदि शामिल थे।