नैनीताल। उत्तराखंड में कार्यरत प्रांतीय स्वास्थ सेवा संघ से जुड़े चिकित्सक 11अप्रैल को देहरादून में एकत्रित होकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। संघ के अध्यक्ष डॉ़ नरेन्द्र रावत ने बताया कि इस प्रदर्शन में नैनीताल के समस्त चिकित्सक भी प्रतिभाग करेंगे। बताया कि विभागीय उपेक्षा और बर्षों से लम्बित मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। कहा कि संघ की ओर से तीन प्रमुख मांगे शासन की ओर से रखी गई हैं जिसमें पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा दे रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेजों में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों की तरह ही 50 प्रतिशत अतिरिक्त वेतन देने, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा तथा मसूरी को पुन: दुर्गम क्षेत्र में शामिल करने तथा एसडीएसीपी में शिथिलीकरण दिया जाना है जिसका शाषनादेश भी है लेकिन जानबूझकर इस प्रकरण को सचिवालय की ओर से लटकाया जा रहा है। कहा कि अभी तक इन सब विषयों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पाई है। कहा कि चिकित्सकों की ओर से यह मांगें काफी लम्बे समय से उठाई जा रही हैं लेकिन शासन की उदासीनता के चलते चिकित्सकों में रोष व्याप्त है। और वह स्वास्थ मंत्री तथा सचिव से तत्काल कार्यवाही की मांग करते हैं। कहा कि शीघ्र ही उपरोक्त मांगों पर निर्णायक कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन को व्यापक स्तर पर ले जाया जाएगा।
विभिन्न मांगो को लेकर 11 अप्रैल को महानिदेशालय में धरना देंगे चिकित्सक।
