दिनांक 2 मार्च 2025 को शिल्पकार सभा का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रभारी सर्व श्री श्याम नारायण, के एल आर्य, डॉक्टर प्रहलाद आर्य जी ने चुनाव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया। जिसमें दीवान चंद और उषा कनौजिया ने भी सहयोग किया
चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की, जिनमें डॉक्टर रमेश चंद्रा जी और पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद्र आर्य शामिल थे। मतदान के बाद, डॉक्टर रमेश चंद्रा जी को 112 मत मिले, जबकि रमेश चंद्र आर्य को 36 मत मिले। 4 मत निरस्त किए गए।इसके अलावा, उपाध्यक्ष पद पर श्री विनोद कुमार, महामंत्री पद पर श्री राजेश लाल गांधी, मंत्री पद पर श्री अनिल कुमार जी और कोषाध्यक्ष पद पर श्री कैलाश चंद्र आगरकोटी निर्विरोध निर्वाचित किए गए।
चुनाव कार्यक्रम में नवीन टम्टा, एसपी कर्दम, एम आर आर्य, अजय कुमार, राजेंद्र कुटियाल, यशोदा प्रशाद, गिरीश चंद, दीपक कुमार, निर्मला चंद्रा, राकेश कुमार शंभू आदि रहे ।