हल्द्वानी, 29 जनवरी 2025 – नैनीताल बैंक ने हल्द्वानी में अपनी नवीन शाखा लामाचौड़ और रानीबाग शाखा के नए परिसर का भव्य उद्घाटन किया है। यह नैनीताल बैंक की 173वीं और उत्तराखंड में बैंक की 101वीं शाखा है।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निखिल मोहनजी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया और प्रतीक स्वरूप फीता काटा। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रमुख ग्राहकों एवं अन्य उपस्थित आगंतुकों को संबोधित किया और बैंक की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
श्री निखिल मोहनजी ने बताया कि बैंक अनेक योजनाओं के माध्यम से औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सरल एवं सस्ती दरों पर ऋण सुविधाएं प्रदान करने हेतु कृत संकल्प है। उन्होंने आगे बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक, बैंक के संचालक मंडल तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध तंत्र के मार्गदर्शन में पिछले कुछ वर्षों में बैंक ने अपना नया आयाम एवं मील का पत्थर स्थापित किया है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री संजय लाल शाह, लामाचौड़ शाखा प्रबंधक श्री राजेश जोशी, रानीबाग शाखा प्रबंधक श्री विवेक शर्मा सहित अनेक ग्राहक, बैंक के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।