सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में हीरक जयंती पर अंतर-विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।

घोड़ाखाल।
सैनिक स्कूल घोड़ाखाल ने अपने हीरक जयंती समारोह के अवसर पर अंतर-विद्यालय लोकनृत्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया। विद्यालय के सभागार में हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्र के 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लेकर भारत की समृद्ध लोक परंपराओं की मनमोहक झलक प्रस्तुत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. हरीश रौतेला द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। प्रथम महिला श्रीमती श्वेता डंगवाल ने भी अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा बढ़ाई। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।


प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों में अशोक हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल रानीखेत, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल, जवाहर नवोदय विद्यालय, मोहन लाल शाह बालिका विद्यालय नैनीताल, ग्रीन माउंट ग्लोबल स्कूल भीमताल, सनवाल स्कूल नैनीताल, नैन्सी कॉन्वेंट स्कूल नैनीताल, हर्मन माइनर स्कूल भीमताल, पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज पटलोट, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खनस्यूं, निर्मला कॉन्वेंट स्कूल गेठिया, डेविटो स्कूल भवाली, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल शामिल थे।


प्रत्येक विद्यालय की टीम ने भारत के विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों को प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित थी। इस अवसर पर डॉ. रौतेला ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक एकता, सृजनशीलता और टीम भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

परिणामों की घोषणा में प्रथम स्थान सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, द्वितीय स्थान मोहन लाल शाह बालिका विद्यालय नैनीताल और तृतीय स्थान लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल ने प्राप्त किया। वहीं निर्मला कॉन्वेंट स्कूल को विशेष उपहार से सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य ग्रुप कप्तान विजय सिंह डंगवाल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। समारोह ने विद्यालय के 60 वर्ष की गौरवशाली यात्रा को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर करते हुए एक यादगार रूप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *