नैनीताल, 1 अगस्त 2025:
सीआरएसटी ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन द्वारा आयोजित व दी नैनीताल बैंक द्वारा प्रायोजित 77वें एच.एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। पहला मैच नैंसी कॉन्वेंट, ज्योलिकोट ने सेंट जॉन्स स्कूल, नैनीताल को 2-0 से हराकर जीता। नैंसी के प्रवित ने दोनों गोल किए। रेफरी नकुल बिष्ट, अपूर्व व भास्कर रहे। टूर्नामेंट में कक्षा 8 तक के 4 फीट 9 इंच से कम ऊंचाई वाले खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। अगला मैच हरमन माइनर भीमताल व दी विटी स्कूल भवाली के बीच होगा।
नैनीताल में एच.एन. पांडे मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ।
