नैनीताल। सीआरएसटी ओल्ड बॉइज एसोसिएशन की ओर से आयोजित और दी नैनीताल बैंक लिमिटेड की ओर से प्रायोजित एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन इंडिपेंडेंस डे कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन मुकाबले में हरमन माइनर भीमताल ने दी विटी स्कूल भवाली को 11-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से सौहार्द ने 4, आयुष ने 3, मनीष ने 2, रक्षित और वैभव ने 1-1 गोल किया। रेफरी की भूमिका बृजेश सिंह, नकुल बिष्ट और अपूर्व ने निभाई। अगला मुकाबला आरएसएसवी निशांत और सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के बीच होगा।
एचएन पांडे मेमोरियल कप में दूसरे दिन हरमन माइनर भीमताल ने जीता मुकाबला।
