बसंत पंचमी पर श्री राम सेवक में होली गायन का कार्यक्रम आयोजित।

बसंत पंचमी के अवसर पर श्री राम सेवक में होली गायन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में होलियारों ने श्रृंगार रस के साथ होली को रागों के साथ प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में नरेश चम्याल, मिथिलेश पांडे, रक्षित साह, गिरीश भट्ट, नीरज सती, राहुल जोशी, कुसुम सनवाल, पंकज सह, भगवती जोशी, बीना जोशी ने होलियारों के रूप में श्रृंगार की होली प्रस्तुत की। संगीतकारों की टीम में नरेश चम्याल, नीरज, राहुल शामिल रहे।

कार्यक्रम में राग काफी पर आधारित “आई नवल बहार”, राग पीलू की “नदिया किनारे मौरा घर है”, राजमंगल पर आधारित “पिया ऐसी रंगदो मेरी चुनरिया”, राग ख़माद पर “आज राधे राधे रानी चली”, राग देश की “भंवरा उड़न लगो फूलन में” प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में प्रकृति के सौंदर्य और श्रृंगार के साथ कृष्ण राधा की कहानियां भी शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बावड़ी, बिमल चौधरी, विमल साह, देवेंद्र लाल साह, दिनेश भट्ट, धर्मेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।

बसंत पंचमी के सफल कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी का धन्यवाद और आभार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *