नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित मां पाषाण देवी मंदिर के 19वें वार्षिकोत्सव के आखिरी दिन मंगलवार को मंदिर परिसर में भक्तों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर मंदिर परिसर में बाबा नींब करोरी महाराज की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई। सभी भक्तों ने बाबा जी के दर्शन किए और मालपुए का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर के पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के साथ ही अखंड रामायण का समापन किया गया जिसके बाद बाबाजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन किया गया और हवन पूर्णाहूति के बाद कन्या पूजन और फिर दोपहर एक बजे बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमें स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी शामिल रहे।
इस अवसर पर पंडित भगवती प्रशाद जोशी, घनश्याम जोशी और अमित डालाकोटी ने पूजा संपन्न कराई।
इस दौरान गौरव जोशी, बसंत पांडे, रोहित भट्ट, कैलाश पलड़िया, उदय बिष्ट, कुनाल आदि मौजूद रहे।
मां पाषाण देवी मंदिर के वार्षिकोत्सव में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद।
