उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हल्द्वानी में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने 100 वर्ग गज से नीचे के रजिस्ट्री बैनामों के प्लॉटों/भूखंडों की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया। इन टीमों ने नैनीताल, भवाली, हल्द्वानी और रामनगर क्षेत्रों में सर्वेक्षण और सत्यापन किया।
– हल्द्वानी क्षेत्र में 16 प्लॉटों की जांच की गई, जिसमें से 10 प्लॉटों की रजिस्ट्री बैनामें की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई।
– गौजाजाली में 20 प्लॉटों का सत्यापन किया गया, जिसमें से 11 व्यक्तियों ने मानचित्र की स्वीकृति प्राप्त नहीं की थी और 9 व्यक्तियों ने मानचित्र स्वीकृति का उल्लंघन किया था।
– पूछड़ी रामनगर में 20 प्लॉटों का सत्यापन किया गया, जिसमें से 13 व्यक्तियों ने रजिस्ट्री और बैनामा नहीं दिखाया और किसी ने भी मानचित्र नहीं दिखाया।
– नैनीताल और भवाली में 47 प्लॉटों का सत्यापन किया गया, जिसमें से किसी ने भी भवन नक्शा उपलब्ध नहीं कराया।
सचिव जिला विकास प्राधिकरण ने बताया कि इस कार्यवाही के बाद संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, अगर उत्तराखंड नगर एवं ग्राम नियोजन व विकास अधिनियम और उत्तराखंड भवन उप-विधि का उल्लंघन पाया जाता है। जांच टीम में राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।